वेदांता रिसोर्सेज की नजर निवेश श्रेणी की रेटिंग पर, कर्ज घटाकर तीन अरब डॉलर करने की योजना

वेदांता रिसोर्सेज की नजर निवेश श्रेणी की रेटिंग पर, कर्ज घटाकर तीन अरब डॉलर करने की योजना

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) लंदन स्थित वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (वीआरएल) निवेश श्रेणी की रेटिंग पाने का लक्ष्य बना रही है। इसके लिए कंपनी कर्ज को कम करने, अपनी भारतीय अनुषंगी कंपनी वेदांता लिमिटेड को अलग करने, मजबूत वृद्धि, परिचालन दक्षता और मजबूत वित्तीय प्रदर्शन पर जोर दे रही है।

वेदांता रिर्सोसेज अपने महत्वपूर्ण खनिजों, संक्रमण धातुओं, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो को मजबूत करते हुए वित्त वर्ष 2026-27 तक अपने कुल कर्ज को मौजूदा पांच अरब अमेरिकी डॉलर से घटाकर तीन अरब डॉलर करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मामले से अवगत एक व्यक्ति ने कहा कि वीआरएल ने हाल ही में हांगकांग और सिंगापुर में आयोजित निवेशक सम्मेलनों में बताया कि कंपनी अगस्त 2026 में देय अपनी उच्च ब्याज लागत वाले 55 करोड़ अमेरिकी डॉलर के ऋण को पुनर्वित्त और पूर्व भुगतान करके तत्काल क्रेडिट रेटिंग में सुधार करना चाहती है।

सूत्र ने बताया कि वेदांता ने निवेशकों के समक्ष अपनी मजबूत आय, स्वस्थ मुक्त नकदी प्रवाह, मौजूदा विकास परियोजनाओं, मजबूत बहीखाते और भविष्य में कर्ज खत्म करने की योजनाओं का जिक्र किया।

निवेश-श्रेणी की क्रेडिट रेटिंग मिलने से कंपनी को अपनी वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस श्रेणी को संस्थागत निवेशकों के लिए एक सुरक्षित निवेश माना जाता है। इससे कंपनी कम ब्याज दरों पर उधार ले सकेगी।

इस समय एसएंडपी, फिच और मूडीज ने वीआरएल को ‘बी+’ क्रेडिट रेटिंग दी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण