नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) वेदांता लिमिटेड का सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 4,615 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वेदांता लिमिटेड ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में 838 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
जुलाई-सितंबर 2021 की अवधि के दौरान इसकी एकीकृत आय बढ़कर 31,074 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 21,758 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील दुग्गल ने शुद्ध लाभ में वृद्धि का श्रेय एल्यूमीनियम क्षेत्र, मूल्य वर्धित व्यवसाय, इस्पात और सभी क्षेत्रों में मात्रात्मक वृद्धि को दिया।
भाषा कृष्ण रमण
रमण