जुलाई में उद्यम पूंजी, निजी इक्विटी निवेश भारी गिरावट के साथ 2.7 अरब डॉलर पर

जुलाई में उद्यम पूंजी, निजी इक्विटी निवेश भारी गिरावट के साथ 2.7 अरब डॉलर पर

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 04:37 PM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 04:37 PM IST

मुंबई, 14 अगस्त (भाषा) उद्यम पूंजी (वीसी) और निजी इक्विटी (पीई) कोषों का भारतीय इकाइयों में निवेश इस वर्ष जुलाई में तेजी से घटकर 2.7 अरब डॉलर रह गया है।

उद्योग लॉबी समूह आईवीसीए और परामर्श कंपनी ईवाई की बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, यह निवेश पिछले महीने जून के 4.6 अरब डॉलर से 42 प्रतिशत तथा पिछले साल जुलाई के 4.1 अरब डॉलर आंकड़े से 35 प्रतिशत कम है।

दिलचस्प बात यह है कि सौदों की संख्या एक वर्ष पूर्व की समान अवधि के 68 से बढ़कर 81 हो गई। इससे पता चलता है कि सौदों का आकार कम हुआ है।

कंपनी के भागीदार विवेक सोनी ने कहा, “साल 2024 की दूसरी छमाही की शुरुआत कमजोर रही है। उम्मीद है कि पीई/वीसी निवेशक सतर्क रुख अपनाएंगे क्योंकि वैश्विक अनिश्चितताओं, मुद्रास्फीति और भू-राजनीतिक दबाव को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं, जिससे निवेशकों का अतिरिक्त पूंजी लगाने का भरोसा प्रभावित हो रहा है।”

उन्होंने कहा कि बजट इस क्षेत्र के लिए ‘कुल मिलाकर सकारात्मक’ रहा है, तथा एंजल कर हटाने से स्टार्टअप क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बढ़ेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2024 में 10 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के बड़े सौदों की संख्या घटकर छह रह गई।

भाषा अनुराग अजय

अजय