वीनस रेमेडीज की आरएंडडी इकाई को डीएसआईआर से मिली मान्यता

वीनस रेमेडीज की आरएंडडी इकाई को डीएसआईआर से मिली मान्यता

  •  
  • Publish Date - May 16, 2023 / 12:40 PM IST,
    Updated On - May 16, 2023 / 12:40 PM IST

चंडीगढ़, 16 मई (भाषा) दवा कंपनी वीनस रेमेडीज लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आने वाले वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने उसकी शोध एवं विकास (आरएंडडी) इकाई की मान्यता का नवीनीकरण किया है।

वीनस रेमेडीज ने एक बयान में कहा, ”यह नवीनीकरण वीनस रेमेडीज की नवाचार के लिए प्रतिबद्धता, शोध में उत्कृष्टता और स्वास्थ्य सेवा में इसके महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करता है।”

बयान के मुताबिक कंपनी ने आरएंडडी में अपनी कुल बिक्री का 3.53 प्रतिशत निवेश किया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय