विझिंजम बंदरगाह तेजी से विश्वस्तरीय ढुलाई केंद्र के रूप में उभर रहा: एवीपीपीएल अधिकारी

विझिंजम बंदरगाह तेजी से विश्वस्तरीय ढुलाई केंद्र के रूप में उभर रहा: एवीपीपीएल अधिकारी

विझिंजम बंदरगाह तेजी से विश्वस्तरीय ढुलाई केंद्र के रूप में उभर रहा: एवीपीपीएल अधिकारी
Modified Date: November 16, 2025 / 08:46 pm IST
Published Date: November 16, 2025 8:46 pm IST

(मनीष श्रीवास्तव)

तिरुवनंतपुरम, 16 नवंबर (भाषा) विझिंजम बंदरगाह तेजी से विश्वस्तरीय ढुलाई केंद्र के रूप में उभर रहा है और विदेशी बंदरगाहों पर होने वाली भारतीय माल ढुलाई को स्वदेश लाने का काम कर रहा है। अदाणी विझिंजम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (एवीपीपीएल) के एक अधिकारी ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि विझिंजम बंदरगाह अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के बाद जहाज और नौवहन लागत में बचत करेगा।

 ⁠

एवीपीपीएल के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”विझिंजम परियोजना का मुख्य उद्देश्य सिंगापुर, कोलंबो, सलालाह और दुबई जैसे विदेशी बंदरगाहों पर इस समय की जा रही भारतीय माल ढुलाई को वापस स्वदेश लाना है।”

विझिंजम बंदरगाह देश के लिए ढुलाई व्यवसाय का एक विश्वस्तरीय केंद्र बनने की क्षमता रखता है। यह बंदरगाह मौजूदा रेल और सड़क नेटवर्क से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यह सलेम और कन्याकुमारी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 47 परियोजना से दो किलोमीटर दूर है।

इस बंदरगाह को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला राष्ट्रीय रेल नेटवर्क 12 किमी की दूरी पर है और त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बंदरगाह से 15 किमी दूर है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में