वोडाफोन आइडिया निदेशक मंडल की शुक्रवार को होगी बैठक, कोष जुटाने पर होगी चर्चा

वोडाफोन आइडिया निदेशक मंडल की शुक्रवार को होगी बैठक, कोष जुटाने पर होगी चर्चा

वोडाफोन आइडिया निदेशक मंडल की शुक्रवार को होगी बैठक, कोष जुटाने पर होगी चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: September 2, 2020 12:41 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिये कोष जुटाने के मुद्दे पर चर्चा के लिये शुक्रवार को उसके निदेशक मंडल की बैठक होगी।

कंपनी की ओर से यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब उच्चतम न्यायालय ने दूरसंचार कंपनियों के समायाजित सकल राजस्व (एजीआर) मामले में बकाया चुकाने के लिये 10 साल का समय दिया है। इसमें से कुल एजीआर बकाये की 10 प्रतिशत राशि कंपनियों को इसी वित्त वर्ष में चुकानी है। उसके बाद शेष राशि का भुगतान अगले वित्त वर्ष से 10 किस्तों में करना है।

वोडाफोन आइिडया लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को सोमवार देर राहत भेजी सूचना में कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 4 सितंबर 2020 को होगी।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि निदेशक मंडल की बैठक में बाजार से एक अथवा अधिक किस्तों में पूंजी जुटाने के किसी और सभी तरह के प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया जायेगा। यह पूंजी सार्वजनिक निर्गम, तरजीही आवंटन, निजी नियोजन के जरिये जुटाई जा सकती है। जिसमें पात्र संस्थागत नियोजन या फिर किसी अन्य मंजूरी प्राप्त तरीके अथवा इन्ही में से मिले जुले तरीकों से .. इक्विटी शेयर अथवा किसी अन्य साधन के जरिये यह पूंजी जुटाई जा सकती है।’’

सरकार के मुताबिक वोडाफोन आइिडया पर 2016- 17 तक कुल मिलाकर 58,250 करोड़ रुपये का बकाया है जिसमें से कंपनी ने 7,854 करोड़ रुपये का भुगतान दूरसंचार विभाग को कर दिया है।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में