ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है वोडाफोन आइडिया

ब्याज बकाया को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है वोडाफोन आइडिया

  •  
  • Publish Date - November 15, 2021 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया सांविधिक भुगतान को टाले जाने से उत्पन्न ब्याज को इक्विटी में बदलने के विकल्प पर विचार कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अक्षय मूंदरा ने कंपनी के नतीजों के विवरण दौरान कहा कि कंपनी कोष जुटाने के लिए बैंकों और निवेशकों के साथ भी बातचीत कर रही है और इसका एक हिस्सा इस वित्त वर्ष में ऋण से संबंधित देनदारियों को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

सरकार ने कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनियों को अपने नकदी प्रवाह में सुधार और व्यापार में निवेश करने का अवसर प्रदान करने के लिए स्पेक्ट्रम और समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के लिए अपने सभी बकाया भुगतान को चार साल के लिए टालने का विकल्प दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘एजीआर बकाया के लिए हम उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप अंतिम राशि निर्धारित करने को दूरसंचार विभाग के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा इस तरह के स्थगन को इक्विटी में बदलने का एक विकल्प है। हम इसका मूल्यांकन कर रहे हैं और 12 जनवरी, 2022 की समयसीमा तक ब्याज को इक्विटी में बदलने पर अंतिम रूप से फैसला करेंगे।

भाषा कृष्ण अजय

अजय