सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,144.6 करोड़ रुपये का घाटा

सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,144.6 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - November 12, 2021 / 05:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल 7,144.6 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 7,218.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय लगभग 13 प्रतिशत गिरकर 9,406.4 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 10,791.2 करोड़ रुपये थी।

30 सितंबर, 2021 तक वीआईएल पर कुल ऋण 1,94,780 करोड़ रुपये था। इसमें 1,08,610 करोड़ रुपये की स्थगित स्पेक्ट्रम भुगतान देनदारी, 63,400 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राज्य (एजीआर) देनदारी के अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया गया 22,770 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है।

भाषा कृष्ण अजय

अजय