vodafone-idea recharge plan expensive, now have to pay so much money

AIRTEL के बाद अब इस कंपनी के रिचार्ज प्लान हुए महंगे, 500 रुपए तक बढ़े दाम, देखें सूची

vi-idea recharge plan become expensive, now have to pay so much money

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : November 23, 2021/1:47 pm IST

नयी दिल्ली, vodafone-idea recharge plan expensive कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने मंगलवार को सभी प्लान में मोबाइल कॉल और डेटा दरों में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़ी हुई दर 25 नवंबर से प्रभावी होंगी। कंपनी ने 28 दिनों की अवधि के लिए रिचार्ज का न्यूनतम मूल्य 25.31 प्रतिशत बढ़ाकर 79 रुपये से 99 रुपये कर दिया है। वोडाफोन आइडिया ने लोकप्रिय अनलिमिटेड श्रेणी के प्लान की दरों में 20-23 प्रतिशत की बढ़ोतरी की।

Read more :  स्कूल बस छूटने से मायूस छात्र रोते हुए आया घर, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

vodafone-idea recharge plan expensive बयान में कहा गया कि 28 दिनों की वैधता के साथ प्रति दिन एक जीबी डेटा सीमा वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत 25 नवंबर से 269 रुपये होगी। फिलहाल इसकी कीमत 219 रुपये है। इसके अलावा, 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा के साथ 84 दिनों की वैधता वाले प्लान की कीमत 599 रुपये के बजाय 719 रुपये होगी। बयान में कहा गया कि 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा सीमा वाले 365 दिनों के प्लान की कीमत 20.8 प्रतिशत बढ़कर 2,899 रुपये हो जाएगी। फिलहाल इसकी कीमत 2,399 रुपये है।

Read more : ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू लड़ेंगी ये चुनाव..

कंपनी ने कम मूल्य वाले डेटा टॉप अप की कीमत में भी करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वोडाफोन आइडिया की यह घोषणा भारती एयरटेल द्वारा दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के एक दिन बाद आई है।

Airtel new Tarrif plan: Mobile tariffs for prepaid users hiked by at least minimum Rs 20, new rate come into effect from 26th November

 

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !