वोडाफोन आइडिया का घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होकर 7,218 करोड़ रुपये रहा

वोडाफोन आइडिया का घाटा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कम होकर 7,218 करोड़ रुपये रहा

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में कम होकर 7,218.2 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में 50,897.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इसका कारण कानूनी बकाया भुगतान के लिये किया गया प्रावधान था।

वोडाफोन आइडिया की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 3 प्रतिशत घटकर 10,830.5 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 11,146.4 करोड़ रुपये थी।

वोडाफोन आइडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवीन्द्र टक्कर ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित चुनौतियां बनी हुई है, लेकिन दूसरी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में धीरे-धीरे सुधार के साथ पुनरूद्धार के संकेत दिखे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी रणनति और लागत को युक्तिसंगत बनाने का काम शुरू किया है। उसका बढ़ते बचत के रूप में सकारात्मक परिणाम दिखने लगा है।’’

कंपनी के ग्राहकों की संख्या चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 27.18 करोड़ रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 27.98 करोड़ थी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर