वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कम होकर 5,286 करोड़ रुपये

Ads

वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में कम होकर 5,286 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 27, 2026 / 09:21 PM IST,
    Updated On - January 27, 2026 / 09:21 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा कम होकर 5,286 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

वोडाफोन आइडिया को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,609 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का एकीकृत राजस्व 11,323 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,117 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बताया कि तिमाही में प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़कर 186 रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 173 रुपये था।

कंपनी पर कुल ऋण 2.09 लाख करोड़ रुपये है। इसमें बैंकों से लिया गया 4,424 करोड़ रुपये का बकाया ऋण, स्पेक्ट्रम के लिए 1.24 लाख करोड़ रुपये का आस्थगित भुगतान दायित्व और समायोजित सकल राजस्व मद में 80,502 करोड़ रुपये का बकाया शामिल हैं।

भाषा योगेश रमण

रमण