नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2025-26 का तीसरी तिमाही में 58 प्रतिशत बढ़कर 721 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 456 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (एमओएफएसएल) ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि तिमाही में उसकी कुल शुद्ध आय 11.3 प्रतिशत बढ़कर 1,497 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी की प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 33 प्रतिशत बढ़कर 1.89 लाख करोड़ रुपये रही।
कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर छह रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
भाषा योगेश रमण
रमण