वोडाफोन आइडिया का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हुआ

वोडाफोन आइडिया का पहली तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 08:35 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,295.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,406.8 करोड़ रुपये थी।

वोडाफोन आइडिया की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) जून तिमाही में बढ़कर 139 रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 128 रुपये थी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण