वालमार्ट फाउडेशन ने भारत के छोटे किसानों की मदद के लिए दो नए अनुदानों की घोषणा की

वालमार्ट फाउडेशन ने भारत के छोटे किसानों की मदद के लिए दो नए अनुदानों की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 07:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) खुदरा कंपनी वालमार्ट की परोपकार शाखा वालमार्ट फाउंडेशन ने गुरुवार को भारत में छोटे किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए करीब 33.16 करोड़ रुपये (45 लाख डॉलर) के दो नए अनुदानों की घोषणा की।

वालमार्ट ने एक बयान में कहा कि दो नए अनुदानों के जरिए एनजीओ- टैनजर और प्रदान को मदद दी जाएगी, ताकि वे बाजार पहुंच बेहतर बनाने के लिए किसानों की मदद कर सकें।

बयान में कहा गया कि दोनों एनजीओ किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ) के जरिए महिला किसानों के लिए अवसर बढ़ाने पर खासतौर से ध्यान देंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय