चालू वित्त वर्ष में 12,500 करोड़ रुपये मूल्य के मकान बेचने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे:सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन

चालू वित्त वर्ष में 12,500 करोड़ रुपये मूल्य के मकान बेचने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे:सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - July 11, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - July 11, 2025 / 01:48 PM IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल को भरोसा है कि वह अप्रैल-जून तिमाही में ‘बिक्री बुकिंग’ में 15 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद चालू वित्त वर्ष 2025-26 में 12,500 करोड़ रुपये मूल्य के मकान बेचने का लक्ष्य हासिल कर लेगी।

सिग्नेचर ग्लोबल 10,290 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड पूर्व बिक्री हासिल करके बिक्री बुकिंग के मामले में वित्त वर्ष 2024-25 में पांचवीं सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल एस्टेट कंपनी के रूप में उभरी थी।

सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि चालू वित्त वर्ष में 12,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’’

अग्रवाल ने कहा कि आवासीय मांग लगातार मजबूत बनी हुई है, खासकर उन कंपनियों के लिए जिनका परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का अच्छा रिकॉर्ड है।

कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में बिक्री बुकिंग में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो एक साल पहले की समान तिमाही के 3,120 करोड़ रुपये से घटकर 2,640 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी ने अप्रैल-जून 2025 में 778 मकान बेचे जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 968 मकान की बिक्री की थी।

सिग्नेचर ग्लोबल ने ऋण पुनर्वित्त और कारोबार विस्तार के लिए गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करके 875 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की हाल ही में घोषणा की थी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में 101.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो 2023-24 के 16.32 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।

भाषा निहारिका

निहारिका