अमरावती, 12 जनवरी (भाषा) वेबसोल रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले के नायडूपेटा में एक एकीकृत आठ गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 3,500 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है।
इस परियोजना में चार गीगावाट सौर सेल और चार गीगावाट सौर मॉड्यूल की विनिर्माण इकाइयां शामिल होंगी। इससे करीब 2,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है जिससे राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा निर्माण आधार को मजबूती मिलेगी।
सोमवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ वेबसोल रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड तिरुपति जिले के नायडू पेटा में एक एकीकृत आठ गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 3,538 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’
पूर्णतया एकीकृत सौर ऊर्जा उत्पादन परिसर को 120 एकड़ भूमि पर दो चरणों में विकसित किया जाएगा जिसमें वाणिज्यिक उत्पादन क्रमश: जुलाई 2027 तथा जुलाई 2028 से शुरू होने की उम्मीद है।
प्रेस विज्ञप्ति में राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री एन. लोकेश के हवाले से कहा गया, ‘‘ वेबसोल द्वारा आठ गीगावाट की एकीकृत सौर ऊर्जा विनिर्माण सुविधा में 3,538 करोड़ रुपये का निवेश स्वच्छ ऊर्जा विनिर्माण के लिए एक अग्रणी गंतव्य बनने की आंध्र प्रदेश की स्थति को और मजबूत करता है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका