Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन के बीच आज क्या है सोने और चांदी के दाम, एक क्लिक में जानें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today: शादियों के सीजन के बीच सोने और चांदी की किटमों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है। 24 कैरेट सोने की कीमत 87,830 रुपए

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 12:56 PM IST

Gold-Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
  • शादियों के सीजन के बीच सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है।
  • 24 कैरेट सोने की कीमत 87,830 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: पिछले कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढाव से शादियों के सीजन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शादियों के सीजन के बीच सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है। 24 कैरेट सोने की कीमत 87,830 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 80,510 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

वहीं कमजोर डॉलर और ट्रेजरी यील्ड की वजह से मंगलवार को सोने की कीमतों में तेजी आई है। आइए जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई समेत देश के प्रमुख शहरों में आज सोना और चांदी किस कीमत पर बिक रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  CG Vidhan Sabha Budget Session: महतारी वंदन योजना पर सदन में जमकर हंगामा, मंत्री के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, सदन से किया वॉकआउट 

प्रमुख शहरों में सोने और चांदी की कीमतें जानें यहां

दिल्ली:

24 कैरेट सोना: ₹87,640 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: ₹80,350 प्रति 10 ग्राम

चांदी: ₹98,000 प्रति किलोग्राम

मुंबई:

24 कैरेट सोना: ₹87,490 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: ₹80,200 प्रति 10 ग्राम

चांदी: ₹98,000 प्रति किलोग्राम

कोलकाता:

24 कैरेट सोना: ₹87,490 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: ₹80,200 प्रति 10 ग्राम

चांदी: ₹98,000 प्रति किलोग्राम

चेन्नई:

24 कैरेट सोना: ₹87,490 प्रति 10 ग्राम

22 कैरेट सोना: ₹80,200 प्रति 10 ग्राम

चांदी: ₹1,07,000 प्रति किलोग्राम

यह भी पढ़ें: Happy Holi Shayari in Hindi: होली पर अपनों को भेजें ये बेहतरीन बधाई संदेश, त्योहार की ख़ुशी हो जाएगी दोगुनी 

10 मार्च को सोने और चांदी के क्या थे रेट

भारतीय सर्राफा बाजार में 10 मार्च, 2025 को सोने और चांदी के दाम में कमी देखने को मिली थी। सोने की कीमत 86 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार थी, वहीं चांदी 96 हजार रुपए प्रति किलो रही। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 86,027 रुपए थी, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 96,422 रुपए प्रति किलो रहा।

क्या अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम और राही की शादी होगी?

 हां, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में प्रेम और राही की शादी की रस्म शुरू होगी, और दोनों सात फेरों के बाद एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का वादा करेंगे।

अनुपमा को क्यों इमोशनल होते हुए देखा जाएगा?

अनुपमा राही की विदाई के समय इमोशनल हो जाएंगी और उन्हें परिवार को संभालने और एकता बनाए रखने की शिक्षा देंगी।

क्या वसुंधरा अनुपमा को ताने मारेगी?

हां, वसुंधरा अनुपमा को शुभ आसन के समय ताने मारेगी, जिससे एपिसोड में और भी ड्रामा देखने को मिलेगा।

अनुपमा के एपिसोड में राही की बहनें क्या करेंगी?

राही की बहनें बिना किसी मांग के प्रेम को उसके जूते वापस करेंगी और उसे राही का ख्याल रखने के लिए कहेंगी।

क्या अनुपमा के आंसू बहने का कोई खास कारण होगा?

अनुपमा के आंसू राही की विदाई के समय निकलेंगे, जब वह अनुज के फोटो के साथ खड़ी होंगी और भावुक हो जाएंगी।