Indian Plane Crash Latest Update
ग्वालियर: विमानो में बढ़ते किराए की बात सामने आई है। जिसमें सरकार से किराया कम करने की मांग की जा रही है। जिस पर केंद्रीय उड्डयन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान देते हुए कहा कि 2019 में फ्यूल की कीमते क्या थी और आज क्या है। फिर भी हमने किराए की कीमतो में ज्यादा वृद्धि नहीं की है। अगर हम आकड़ा लगाए तो एक यात्री के किराए जितनी कीमत होती है उसका आधी रकम मात्र किराए में खत्म हो जाती है।
Read More :इस टॉप में हॉट लग रही है यह बंगाली अभिनेत्री, तस्वीरें देखकर फैंस के उड़े होश
50 फीसदी किराए की कीमत फ्यूल में चली जाती है- सिंधिया
मंत्री ने कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल कीमतें कई गुना बढ़ गयी है, जिसके कारण किराए में भी परिवर्तन किया गया है। लेकिन हमें अभी उम्मीद है कि कीमतो में जल्द ही कमी आएगी। और सभी को महंगाई से निजात मिलेगी। अब देश के पास कोई भी सरकारी हवाई सेवा नही है जो यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले कर जाए।
Read More:इस टॉप में हॉट लग रही है यह बंगाली अभिनेत्री, तस्वीरें देखकर फैंस के उड़े होश