नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) कंपनियों से डीलरों को भेजे जाने वाले यात्री वाहनों की संख्या अगस्त में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत घटकर 3,21,840 इकाई रह गई। वाहन उद्योग के निकाय सियाम ने यह जानकारी दी।
यात्री वाहनों की थोक बिक्री अगस्त 2024 में 3,52,921 इकाई थी।
हालांकि, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 18,33,921 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 17,11,662 इकाई थी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय