Morgan Stanley on Stock Market, Image Credit: IBC24 News Customize)
Why fall in the stock market: भारत और पाकिस्तान के मध्य जंग जैसे हालात बनने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स करीब 800 अंक गिरकर 79,925 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 24,050 से लुढ़ककर 23,935 पर खुला। बैंक निफ्टी भी 53,500 के नीचे फिसल गया क्योंकि बैंकों के लोन डूबने का डर बना हुआ है। वहीं, आज शेयर बाजार में गिरावट के लिए ये मुख्य कारण को माना जा रहा-
भारत के ड्रोन हमलों और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से युद्ध का खतरा मंडराता दिख रहा है। पहले जहां सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सीमित कार्रवाई की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन अब लंबी टकराव की आशंका बढ़ गई है। बॉर्डर से जुड़े, एविएशन और छोटे कारोबारों के शेयरों में गिरावट देखी गई है।
भारत और अमेरिका के मध्य ट्रेड डील पर कोई ठोस परिणाम नहीं निकल पाया है। जिससे टैरिफ बढ़ने की आशंका के चलते निवेशक घबरा गए हैं और शेयर बेचकर नकदी सुरक्षित कर रहे हैं।
कच्चे तेल की कीमत 60 डॉलर से बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है। इससे भारत पर तेल का खर्च बढ़ने का अनुमान है और महंगाई पर प्रभाव पड़ सकता है, जिससे बाजार में बिकवाली बढ़ी।
अमेरिकी डॉलर 100 के पार चला गया है। इसका असर विदेशी निवेश पर पड़ा है और निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकालकर डॉलर में निवेश कर रहे हैं। बीते 6 महीनों में 3 लाख करोड़ रुपये की बिकवाली हो चुकी है।
चीन और जापान के शेयर बाजारों में भी कमजोरी देखी गई। अमेरिका के नए टैरिफ की चेतावनी ने दुनिया भर के निवेशकों में डर पैदा कर दिया है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह गिरावट डर की वजह से है, न कि आर्थिक कमजोरी की वजह से है। वहीं, इतिहास देखने से बता चलता है कि बाजार जल्दी उछलता भी है। डिफेंस, आईटी और FMCG सेक्टर में गिरावट के दौरान खरीदारी का मौका मिल सकता है। निफ्टी का तकनीकी सपोर्ट 23,800-23,500 के बीच है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।