विश्व बैंक, आईएफसी ने पाकिस्तान की ‘रेको दिक’ परियोजना के लिए 70 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

विश्व बैंक, आईएफसी ने पाकिस्तान की ‘रेको दिक’ परियोजना के लिए 70 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 01:14 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 01:14 PM IST

इस्लामाबाद, 13 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) और विश्व बैंक ने पाकिस्तान की प्रमुख खनन एवं संसाधन विकास योजना के लिए 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर के रियायती ऋण को मंजूरी दी है।

‘रेको दिक’ परियोजना को बलूचिस्तान प्रांत में अंजाम दिया जाएगा जिसे देश के खनिज समृद्ध क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।

समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, ऋणदाताओं द्वारा यह मंजूरी पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है। इस मंजूरी के परिणामस्वरूप निजी क्षेत्र से पाकिस्तान को अपनी सबसे महत्वपूर्ण पहल में से एक ‘रेको दिक’ परियोजना में 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश मिलने की उम्मीद है।

इस परियोजना के देश के संसाधन विकास क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

‘बैरिक गोल्ड’, पाकिस्तान तथा बलूचिस्तान सरकार के पास संयुक्त रूप से इस परियोजना का स्वामित्व है।

इस खदान से 2028 में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।

भाषा जितेंद्र मनीषा निहारिका

निहारिका