WPI Inflation : कम होने का नाम नहीं ले रही महंगाई की मार,थोक महंगाई 9 महीने में सबसे ज्यादा | WPI Inflation based on wholesale prices at a nine-month high, manufactured products become costlier

WPI Inflation : कम होने का नाम नहीं ले रही महंगाई की मार,थोक महंगाई 9 महीने में सबसे ज्यादा

WPI Inflation : कम होने का नाम नहीं ले रही महंगाई की मार,थोक महंगाई 9 महीने में सबसे ज्यादा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : December 14, 2020/7:16 am IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) विनिर्मित उत्पादों के महंगा होने के चलते थोक कीमतों पर आधारित महंगाई (डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति) नवंबर में 1.55 प्रतिशत बढ़कर नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:अरुणाचल के बाहर के लोगों को पंचायती अधिकार देने संबंधी मामले को गंभीरता से ले…

हालांकि, इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में कुछ नरमी आई।

नवबंर में डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति फरवरी के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 2.26 प्रतिशत थी।

समीक्षाधीन अवधि में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी की रफ्तार कुछ कम हुई, हालांकि विनिर्मित वस्तुओं की कीमतें तेजी से बढ़ीं।

ये भी पढ़ें:केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ नोएडा में किसानों का प्रदर्शन जारी

खानेपीने की वस्तुओं की थोक कीमत नवंबर में 3.94 प्रतिशत बढ़ी, जबकि इससे पिछले महीने यह आंकड़ा 6.37 प्रतिशत था। इस दौरान सब्जियों और आलू की कीमतों में तेजी जारी रही।

गैर-खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर भी 8.43 प्रतिशत के उच्च स्तर पर बनी रही।

ये भी पढ़ें: पुडुचेरी में कोविड-19 के 21 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत

इस दौरान ईंधन और बिजली की महंगाई दर ऋणात्मक 9.87 प्रतिशत थी।