यस बैंक ने अपना फंसा कर्ज बेचने के लिए जेसी फ्लावर्स एआरसी से हाथ मिलाया

यस बैंक ने अपना फंसा कर्ज बेचने के लिए जेसी फ्लावर्स एआरसी से हाथ मिलाया

  •  
  • Publish Date - July 15, 2022 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र के ऋणदाता यस बैंक ने 48,000 करोड़ रुपये मूल्य की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) को बेचने के इरादे से एक परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कंपनी बनाने के लिए जेसी फ्लावर्स एआरसी के साथ करार किया है।

यस बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसने बैंक के चिन्हित तनावग्रस्त ऋणों की बिक्री के संबंध में रणनीतिक साझेदारी के लिए जेसीएफ एआरसी एलएलसी और जेसी फ्लावर्स एसेट रिकंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (जेएफ फ्लावर्स एआरसी) के साथ एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

बैंक ने कहा कि बाद में अपेक्षित शर्तों को पूरा करने के बाद यह करार 15 जुलाई, 2022 से प्रभावी हो गया है।

इसने कहा, ‘इस समझौते के बाद बैंक ने यह तय किया है कि जेसी फ्लावर्स एआरसी 48,000 करोड़ रुपये तक के चिन्हित ‘सकल ऋण’ पोर्टफोलियो की प्रस्तावित बिक्री के लिए आधार बोलीदाता होगा।’

भाषा रिया प्रेम

प्रेम