यस बैंक ने मैक्स समूह से नोएडा में 62,500 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली
यस बैंक ने मैक्स समूह से नोएडा में 62,500 वर्ग फुट जगह पट्टे पर ली
नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) मैक्स समूह की रियल्टी शाखा मैक्स एस्टेट ने गुरुवार को कहा कि उसने नोएडा स्थित अपनी वाणिज्यिक परियोजना में यस बैंक को 62,500 वर्ग फुट जगह पट्टे पर दी है।
मैक्स एस्टेट, मैक्स वेंचर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (मैक्सवीआईएल) की सहायक कंपनी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने नोएडा स्थित मैक्स टावर में यस बैंक को 62,500 वर्ग फुट जगह पट्टे पर दी है, जिसकी योजना लागत में कटौती के लिए अपने कार्यालय को केंद्रीय व्यावसायिक जिले (सीबीडी) से नई जगह पर ले जाने की है।
भाषा
पाण्डेय महाबीर
महाबीर

Facebook



