मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये पर

मार्च, 2021 के अंत तक यस बैंक का ऋण और अग्रिम 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1.73 लाख करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 5, 2021 / 07:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) यस बैंक का ऋण और अग्रिम मार्च, 2021 के अंत तक सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1,72,850 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं। बैंक ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा से पहले ये आंकड़े जारी किए हैं।

एक साल पहले समान अवधि में बैंक का ऋण और अग्रिम 1,71,443 करोड़ रुपये था।

मार्च तिमाही में बैंक का सकल खुदरा ऋण वितरण 154.3 प्रतिशत बढ़कर 7,828 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3,078 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की जमा 31 मार्च, 2021 के अंत तक 54.7 प्रतिशत बढ़कर 1,62,947 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। मार्च, 2020 के अंत तक यह आंकड़ा 1,05,364 करोड़ रुपये था।

भाषा अजय अजय

अजय