LIC New Jeevan Shanti Plan : LIC लाया जबरदस्त पॉलिसी, बस एक बार करना होगा निवेश, जिंदगीभर मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन!

LIC New Jeevan Shanti Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्लान मौजूद हैं।

LIC New Jeevan Shanti Plan : LIC लाया जबरदस्त पॉलिसी, बस एक बार करना होगा निवेश, जिंदगीभर मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन!

LIC New Jeevan Shanti Plan

Modified Date: August 2, 2024 / 07:53 pm IST
Published Date: August 2, 2024 7:53 pm IST

नई दिल्ली : LIC New Jeevan Shanti Plan : आज के समय में नौकरी पेशा से लेकर अन्य सभी लोग अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचत करने की और उस बचत को सही जगह इन्वेस्ट करने का प्लान करता है। ऐसा इसलिए ताकि आने वाले समय में या रिटायरमेंट के बाद उसे आर्थिक दिक्कतों का सामना न करना पड़े और उसकी नियमित आय होती रहे। लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC की ओर से कई प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जो जिंदगीभर पेंशन की गारंटी देते हैं। इन्ही में से एक पॉपुलर स्कीम है एलआईसी न्यू जीवन शांति पॉलिसी। इस पॉलिसी की ख़ास बात यह है कि, समें एक बार ही पैसे लगाने होते हैं और जीवनभर के लिए पेंशन पक्की हो जाती है।

यह भी पढ़ें : SBI Innovative Opportunities Fund: एसबीआई की इस स्कीम में मिलेगा जबरदस्त लाभ, मात्र इतने रूपए से शुरू कर सकेंगे निवेश 

LIC लाया जीवन भर पेंशन की गारंटी वाला प्लान

LIC New Jeevan Shanti Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के पास हर उम्र के व्यक्ति के लिए एक नहीं बल्कि कई शानदार प्लान मौजूद हैं। LIC के रिटायरमेंट प्लान तो खासे पॉपुलर हैं, जो रिटायरमेंट के बाद फाइनेंशियल हेल्थ को दुरुस्त रखने के लिए खासतौर पर पेश किए गए हैं। बात करें एलआईसी न्यू जीवन शांति प्लान कि, तो बता दें कि ये एक सिंगल प्रीमियम प्लान है और एक बार निवेश के जरिए रिटायरमेंट के बाद आपको नियमित पेंशन की गारंटी देती है। आप हर साल 1,00,000 रुपए की पेंशन पा सकते हैं, वो भी जीवनभर के लिए।

 ⁠

30 से 79 वर्ष तक है आयु सीमा

LIC की इस पेंशन पॉलिसी के लिए कंपनी ने 30 साल से लेकर 79 साल तक की ऐज लिमिट तय की है। इस स्कीम में गारंटेड पेंशन के साथ ही तमाम तरह के अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं. इस प्लान को खरीदने के लिए दो ऑप्शन मौजूद हैं, जिनमें पहला है डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ और दूसरा है डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ है। यानी आप चाहें तो सिंगल प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं, या चाहें तो कंबाइंड ऑप्शन चुन सकते हैं।

हर साल ऐसे मिलेगी 1 लाख रुपए पेंशन

LIC New Jeevan Shanti Plan :  अब बताते हैं कि LIC की इस न्यू जीवन शांति स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप कैसे 1,00,000 रुपए की सालाना पेंशन पक्की कर सकते हैं। तो जैसा कि बताया कि ये एक एन्युटी प्लान है और इसे खरीदने के साथ ही आप इसमें अपनी पेंशन लिमिट फिक्स्ड करा सकते हैं। तय की गई पेंशन आपको रिटायरमेंट के बाद जिंदगी भर मिलती रहेगी। इसमें निवेश पर शानदार ब्याज भी मिलता है।

बात करें पेंशन की तो फिर अगर कोई 55 साल का व्यक्ति न्यू जीवन शांति योजना प्लान को खरीदते समय 11 लाख रुपए इन्वेस्ट करता है, तो फिर पांच साल के लिए ये होल्ड रहेगा और 60 साल के बाद से हर साल आपको 1,02,850 रुपए की पेंशन मिलने लगेगी। आप चाहें तो इसे छह महीने में या फिर हर महीने भी ले सकते हैं।

कैलकुलेशन के आधार पर देखें, तो 11 लाख रुपए के एकल निवेश पर आपको सालाना पेंशन 1 लाख रुपए से ज्यादा बनती है, तो वहीं अगर आप हर छह महीने में इसे लेना चाहते हैं, तो फिर 50,365 रुपए होगी। हर महीने की पेंशन की गणना करें, तो इतने निवेश पर हर महीने के लिए 8,217 रुपये की पेंशन पक्की हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : Vikas Divyakirti New: विकास दिव्यकीर्ति की दरियादिली.. मृत तीनों स्टूडेंट्स के परिवारों को देंगे 10-10 लाख रुपये की राशि.. कहा ‘दुःख में साथ खड़े हैं’

पेंशन के साथ मिलेंगे ये बेनेफिट्स

LIC New Jeevan Shanti Plan :  गौरतलब है कि एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना में गारंटेड पेंशन के साथ ही जो अन्य लाभ मिलते हैं, उनमें डेथ कवर भी शामिल है। यदि इस अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके खाते में पूरी जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। 11 लाख के निवेश पर नॉमिमी को मिलने वाली रकम 12,10,000 रुपए होगी। खास बात यह है कि आप इस प्लान को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं और इसमें 1.5 लाख रुपये का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं, जबकि इसके लिए कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.