जेबिया ने जयपुर में नया प्रौद्योगिकी केंद्र शुरू किया

जेबिया ने जयपुर में नया प्रौद्योगिकी केंद्र शुरू किया

जेबिया ने जयपुर में नया प्रौद्योगिकी केंद्र शुरू किया
Modified Date: May 30, 2023 / 10:08 pm IST
Published Date: May 30, 2023 10:08 pm IST

जयपुर, 30 मई (भाषा) वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार कंपनी ज़ेबिया ने क्षेत्र में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए जयपुर में अपने नये प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि नए प्रौद्योगिकी केंद्र की शुरुआत जयपुर जैसे शहरों में कारोबार का विस्तार करने की कंपनी की वैश्विक रणनीति के अनुरूप है।

कंपनी की विस्तार रणनीति पर ज़ेबिया के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी आनंद सहाय ने कहा कि जयपुर के पास जीवंत शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र है, और यह एक महत्वपूर्ण प्रतिभा केंद्र के रूप में काम करेगा।

 ⁠

सहाय ने कहा, ‘जयपुर जैसे शहरों में कार्यालय स्थापित करने का निर्णय हमारी दूरंदेशी प्रतिभा रणनीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली व्यक्तियों को काम के अवसर प्रदान करना है।

भाषा कुंज अमित अजय

अजय


लेखक के बारे में