Zero Investment Business Ideas: जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

Zero Investment Business Ideas: हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप जीरो इन्वेस्टमेंट में भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 09:36 AM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 09:36 AM IST

Zero Investment Business Ideas: आजकल हर कोई ज्यादा पैसे कमाने की चाहत रखता है। कई लोग खुद का बिजनेस करनी की भी सोच रकथे हैं, लेकिन उतने पैसे नहीं होने के कारण उनका ये सपना अधुरा रह जाता है। ऐसे में परेशान होने की जरूर नहीं है। हम आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप जीरो इन्वेस्टमेंट में भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं जीरो इन्वेस्टमेंट के आप कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं –

Read More: Seema Haider News: सनातनी बनीं सीमा हैदर..? कृष्ण जन्माष्टमी पर धर्मगुरु रोहित गोपाल से ली गुरु दीक्षा, किया हवन-पूजन 

यूट्यूब पर वीडियो

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म है। 230 मिलियन से ज्यादा यूजर्स यूट्यूब इस्तमाल कर रहे हैं। ऐसे में यूट्यूब पर वीडियो बनाकर आप भी पैसा कमा सकते हैं। इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि आपके पास मोबाइल या डेस्कटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। आप क‍िसी भी व‍िषय पर YouTube चैनल बनाकर कंटेट बनाना शुरू कर पैसे कमा सकते हैं।

कमरा किराए पर दे

अगर आपके अपार्टमेंट में आपकी जरूरत से अलग एक कमरा है। तो आप भी बि‍ना क‍िसी निवेश के कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने के लिए इस कमरे को किराये पर दे सकते हैं. इसके ल‍िए आप किसी रेंटल कंपनी Airbnb या VRBO के साथ पार्टनरश‍िप कर सकते हैं।

Read More: BJP Jan Ashirwad Yatra: प्रदेशभर में बीजेपी की जन-आशीर्वाद यात्राएं जारी, आज अलग-अलग शहरों से होगी प्रारंभ 

Fiverr  पर बेच सकते हैं स्किल्स 

Fiverr एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, यहां आप अपनी स्किल्स फ्री में बेच सकते हैं। Fiverr प्लेटफॉर्म के जर‍िये आप अपनी उन स्‍क‍िल्‍स को सामने ला सकते हैं ज‍िनमें आप अच्‍छे हैं और पैसा कमा सकते हैं। कई लोग यहां पर सक्‍सेस स्‍टोरी शेयर करके अच्‍छी इनकम कर रहे हैं। इसके अलावा यदि आप क्र‍िएट‍िव हैं और चीजों को डिजाइन करने में व‍िश्‍वास करते हैं तो आप अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे 99designs, Creative Market, ThemeForest आद‍ि के जर‍िये अपने स्‍क‍िल से पैसा कमा सकते हैं। इन साइट पर आप ऑनलाइन डिजाइन की ब‍िक्री करके अपनी पैस‍िव इनकम शुरू कर सकते हैं।

डाटा एंट्री

यदि आपके अंदर प्रोफेश्‍नल स्‍क‍िल की कमी है लेकिन आपको कंप्यूटर की जानकारी है तो डाटा एंट्री जॉब आपके लिए है। कंपन‍ियां इनके ल‍िए प्रति घंटे के आधार पर भुगतान करती हैं। आप जितना ज्‍यादा काम करेंगे, उतना ज्‍यादा कमाएंगे। इसके ल‍िए आपको ऑनलाइन इम्‍पलायमेंट जेनरेशन पोर्टल के जर‍िये डाटा एंट्री का काम ढूंढना होगा।

व्‍हीकल क‍िराये पर देकर कमाए पैसे

आप अपना व्‍हीकल क‍िराये पर देकर भी पैस‍िव इनकम शुरू कर सकते हैं। आप इसके ल‍िए Tuoro जैसी कंपनी को अपना व्‍हीकल क‍िराये पर दे सकते हैं। अगर आप क‍िसी राइडशेयरिंग कंपनी से नहीं जुड़े हैं तो पैस‍िव इनकम शुरू करने के ल‍िए OLA और UBER जैसी कंपनियों से जुड़ने का समय है।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें