हाजिर मांग में तेजी से जस्ता के वायदा भाव बढ़े

हाजिर मांग में तेजी से जस्ता के वायदा भाव बढ़े

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 03:05 PM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 03:05 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) हाजिर मांग में तेजी के बीच बुधवार को वायदा कारोबार में जस्ता की कीमतें 70 पैसे बढ़कर 270.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल आपूर्ति वाले जस्ता अनुबंधों की कीमत 70 पैसे यानी 0.26 प्रतिशत चढ़कर 270.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 107 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ता उद्योगों की मांग में तेजी के बाद सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में जस्ता की कीमतों में तेजी रही।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम