तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में जोरदार उछाल

तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में जोरदार उछाल

तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में जोरदार उछाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: August 2, 2022 10:51 am IST

नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाले मंच जोमैटो के शेयरों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार उछाल आया। कंपनी ने सोमवार को अपने जून तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं।

जून तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा आधा होकर 186 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 360.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,582 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 916.6 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही नतीजों के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 10.67 प्रतिशत के लाभ के साथ 51.80 रुपये पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 10.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में