जूमकार ने वाहन गुणवत्ता, सुरक्षा में सुधार के लिए कार्स24 के साथ साझेदारी की

जूमकार ने वाहन गुणवत्ता, सुरक्षा में सुधार के लिए कार्स24 के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 04:19 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 04:19 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) जूमकार होल्डिंग्स ने मंगलवार को तकनीक आधारित निरीक्षण और निगरानी के जरिये ‘सेल्फ-ड्राइव’ कार खंड में वाहन की गुणवत्ता और सुरक्षा में सुधार के लिए कार्स24 के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस सहयोग के तहत, कार्स24 नए वाहनों की आपूर्ति से पहले निरीक्षण (पीडीआई) करेगी। गाड़ी में पारदर्शिता, सुरक्षा और बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए जीपीएस निगरानी उपकरण लगाए जाएंगे।

पायलट कार्यक्रम के तहत शुरू में दिल्ली में वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसके आधार पर विस्तार की योजना है।

कार्स24 के प्रमाणित विशेषज्ञ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सुरक्षा प्रणालियों की गहन जांच करेंगे। इन निरीक्षणों पर खरा उतरने वाले वाहनों को जूमकार के मंच पर एक ”सत्यापित” टैग मिलेगा।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय