staff nurse recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में 209 नर्सों की भर्ती का प्रस्ताव.. प्रक्रिया पूरी.. जल्द मिलेगी अस्पतालों में नियुक्ति!.. देखें फैसला

Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued राजधानी भोपाल के अशोका लेक व्यू होटल में बुधवार की शाम द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के विशेष शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचेंगे।

staff nurse recruitment 2024: स्वास्थ्य विभाग में 209 नर्सों की भर्ती का प्रस्ताव.. प्रक्रिया पूरी.. जल्द मिलेगी अस्पतालों में नियुक्ति!.. देखें फैसला

Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued

Modified Date: November 20, 2024 / 09:32 pm IST
Published Date: November 20, 2024 8:19 pm IST

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट मीटिंग खत्म हो गई है। आज कैबिनेट की बैठक में डॉ. मोहन यादव की सरकार ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है (Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued) मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक रखी गई थी। लंबे समय से महाराष्ट्र चुनाव में व्यस्त रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी इस बार कैबिनेट की बैठक में मौजूद रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई है।

Read More: e-rickshaw subsidy scheme: ई-रिक्शा खरीदने का शानदार मौक़ा.. मोदी सरकार ने फिर शुरू की सब्सिडी, मिलेगा 50 हजार रुपये का अनुदान

MP Cabinet meeting Big decisions

मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट बैठक के निर्णयों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जर्मनी और ब्रिटेन की यात्रा पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 24 से 29 नवंबर तक विदेश यात्रा पर रहेंगे।

 ⁠

मध्य प्रदेश में अभी इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव रीजनल स्तर पर हुई है, रीवा में हुई है शहडोल और नर्मदापुरम में भी होने जा रही है। उससे पहले मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर जा रहे हैं। (Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued) मध्य प्रदेश में 2,75,000 से अधिक के निवेश करने के प्रस्ताव मिले हैं। जिससे 3 लाख से अधिक रोजगार मिलने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि रीजनल लेवल पर इंडस्ट्रियल कानक्लेव करने का अच्छा अनुभव रहा है। मध्यप्रदेश में विदेश यात्रा भी औद्योगिक क्रांति लाने के लिए जरूरी हुई है। बाबई में फिर से निवेश करने का प्रस्ताव आया है, 441 एकड़ जमीन उद्योग विभाग को आरक्षित की गई है।

श्रीकृष्ण पाथ न्यास की स्थापना की गई है, जहां-जहां पर श्री कृष्ण के पैर पड़े हैं वहां पर आने जाने के लिए न्यास का गठन किया गया है। 28 सदस्य रखे गए हैं, 13 सरकार के सदस्य होंगे, 3 वर्ष के लिए उन्हें नामांकित किया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री भी न्यास में सदस्य बनाए जाएंगे। जिस तरह से राम वन पथ गमन बना रहे हैं। संस्कृति धरोहर और मान्यता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

स्वास्थ्य विभाग में 209 नसों की भर्ती का प्रस्ताव आया है, व्यापम से भर्ती की प्रक्रिया हो चुकी है लेकिन पोस्टिंग नहीं हो पाई है। (Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued) कैबिनेट ने भर्ती प्रक्रिया में रियायत ने दिया है।

उज्जैन में इंगेरिया उन्हेल तो लैंड की पेज होल्डर 127 करोड़ की लागत से एमपी आरडीसी सड़क बनाएगी जिसकी अनुमति कैबिनेट ने दी है।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा बहुत ही सार्थक बैठक हुई है। बाबई में सोलर से जुड़े हुए उपकरण बनाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया गया है। 26 उद्योगों के ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं, 3 दिसंबर को भी भूमि आवंटित किया गया था।

तानसेन समारोह बृहद स्तर पर ग्वालियर पर 15 से 19 दिसंबर को किया जाएगा।

गुजरात सरकार के साथ मुख्यमंत्री की चर्चा हुई है…सीएम डैश बोर्ड में और रिवरसाइड डेवलपमेंट का अवलोकन किया गया है। आईआईटी के एम ओ यू भी किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के सदस्यों से कहा है कि एक साल पूरे हो चुके हैं और सभी विभागों से बेस्ट प्रैक्टिसेज को सामने रखने के लिए निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री जिले की बृहद योजना को लेकर रिपोर्ट तैयार करें।

मुख्यमंत्री ने आज दो पोर्टल का लोकार्पण किया है, ऑनलाइन आवास आवंटन प्रक्रिया, मध्य प्रदेश के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारियों को आवास आवंटित करने के लिए भी एक पोर्टल की शुरुआत की गई है। (Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued) आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के भी भर्ती हुई और नियुक्ति के संबंध में पोर्टल तैयार किया गया है।

Read Also: Sarkanda Thana incharge line attached: नायब तहसीलदार से सरकंडा थाना प्रभारी ने कहा, ‘तू थाने में रुक, मैं आता हूं’.. किया गया लाइन अटैच.. जानें क्या था पूरा बवाल..

कोका-कोला कंपनी ने फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन ली थी लेकिन उसने तय समय के भीतर निर्माण नहीं किया उसे दूसरे लोगों को देने का भी फैसला किया गया है। मुहासा एरिया की इंडस्ट्रियल जमीन पर ऊर्जा विभाग के उपकरण बनाए जाएंगे।

बता दें कि इसके पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी से बात की। उन्हें अतीत के अंधकार से पर्दा उठाने के लिए धन्यवाद भी दिया। साथ ही विक्रांत मैसी को मध्यप्रदेश आने का न्यौता दिया। विक्रांत मैसी ने भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया। (Madhya pradesh staff nurse recruitment and posting order issued) राजधानी भोपाल के अशोका लेक व्यू होटल में बुधवार की शाम द साबरमती रिपोर्ट फिल्म के विशेष शो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown