KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, कल से शुरू हो रही प्रोसेस..जानें डिटेल्स
KVS Recruitment 2022: उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले इन तमाम महत्वपूर्ण बातों को गौर से पढ़ें. इस भर्ती (KVS Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार Kendriya Vidyalaya में नौकरी (Sarkari Naukri) पा सकते हैं.
KVS Recruitment 2023
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। इसके (KVS Recruitment 2022) लिए केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए कल से इंटरव्यू प्रोसेस शुरू हो रहा है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं, वे Kendriya Vidyalaya Raisen की आधिकारिक वेबसाइट raisen.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों (KVS Recruitment 2022) के लिए 7 मार्च को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
इच्छुक उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (KVS Recruitment 2022) पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/sites/default/files/add.jpg के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (KVS Recruitment 2022) देख सकते हैं। इस भर्ती (KVS Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत PRT, TGT, PGT, योग टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, डांस / म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंसल्टेंट, नर्स, डॉक्टर, DEO के पद भरे जाना है।
read more: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप में जीत के साथ किया आगाज
KVS Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथि
Kendriya Vidyalaya Raisen में इंटरव्यू की तिथि- 07 मार्च
KVS Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
टीचिंग और नॉन टीचिंग
KVS Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
PGT – बीएड के साथ प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
TGT – प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही CTET क्वालीफाई होना चाहिए।
PRT- उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए, साथ ही बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग का डिप्लोमा या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना चाहिए।
read more: Octave North East Festival : 8 राज्यों की संस्कृति का समागम | साइंस कॉलेज मैदान में हो रहा आयोजन
KVS Recruitment 2022 के लिए वेतन
PGT: 32500/-
TGT: 31250/-
PRT: 26250/-
नर्स @750/दिन
कोच: 26250/-
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/-
KVS Recruitment 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
𝕐𝕠𝕦𝕋𝕦𝕓𝕖 चैनल से जुड़ने के लिए यहां Click करें

Facebook



