UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए अब नहीं होगा साक्षात्कार, आयोग ने जारी किया ये निर्देश

UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए अब नहीं होगा साक्षात्कार, आयोग ने जारी किया ये निर्देश

UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए अब नहीं होगा साक्षात्कार, आयोग ने जारी किया ये निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: November 12, 2021 4:34 pm IST

लखनऊ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग के तहत विभिन्न व्यवसायों के अनुदेशकों की भर्ती के लिए अब साक्षात्कार नहीं लेने का निर्णय लिया है। आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए अब से लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

read more: 1 चार्ज में 200 KM तक चलेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर.. इतने रुपए में कर सकते हैं बुकिंग
अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन पहले ही आमंत्रित किए जा चुके हैं। वर्ष 2015 के विज्ञापन में 28 व्यवसायों के कुल 559 और वर्ष 2016 के आवेदन में 30 व्यवसायों के 293 पदों के लिए आवेदन लिए गए थे। आयोग की उपसचिव प्रियंका सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

read more:लैपटॉप लांच करने की तैयारी में है जियो? JioBook की स्पेसिफिकेशन्स क्या होंगी, यहां जानिए
जारी आदेश में यह भी जानकारी दी गई है कि उत्तर प्रदेश के अपर स्तरीय पदों पर सीधी भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से बंद कर दी गई है। यानी अब कोई भी भर्ती केवल साक्षात्कार के आधार पर नहीं की जाएगी। आयोग सीधी भर्ती के शेष लंबित मामलों में भी संबंधित विभागों की राय लेगा और शासन से परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम का अनुमोदन प्राप्त कर लिखित परीक्षा से चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा। यह भी तय किया गया है कि लिखित परीखा में गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। भर्ती परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर जा सकते हैं।

 ⁠

read more: जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने नागरिकों से बड़े आयोजनों से बचने को कहा

परीक्षा योजना
भाग-1 : 60 विषयगत ज्ञान प्रश्नों के 60 अंक
भाग-2 : सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्नों के 40 अंक

परीक्षा पैटर्न
पहले भाग में अंग्रेजी साक्षरता से पांच अंक के, सूचना प्रौद्योगिकी साक्षारता के 20 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। पर्यावरण शिक्षा 10 अंक, श्रम कल्याण कानून 20 अंक व गुणवत्ता प्रबंधन पर पांच अंक के सवाल पूछे जाएंगे। भाग दो में सामान्य ज्ञान के 40 सवाल आएंगे।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com