1 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत, बस्तर के जंगल में ली अंतिम सांस

1 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत, बस्तर के जंगल में ली अंतिम सांस! 1 crore prize Naxalite died

1 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत, बस्तर के जंगल में ली अंतिम सांस

Increase in the dengue patients

Modified Date: August 18, 2023 / 03:31 pm IST
Published Date: August 18, 2023 3:18 pm IST

जगदलपुर- 1 crore prize Naxalite died बस्तर में माओवादियों को फिर एक बड़ा झटका लगा है, 1 करोड़ रुपए के इनामी माओवादी मल्ला राजी रेड्डी उर्फ संग्राम उर्फ सायन्ना की बस्तर के जंगलों में लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई है। राजी मोस्ट वांटेड नक्सलियों में शामिल था।

Read More: 1 करोड़ के इनामी नक्सली की मौत, बस्तर के जंगल में ली अंतिम सांस

1 crore prize Naxalite died तेलंगाना के एक एग्लासपुर जिले पेदापली मंडल का रहने वाला और छात्र जीवन में पढ़ाई के साथ ही माओवादी विचारधारा से जुड़ गया था पीपुल्स वार ग्रुप में सक्रिय रहने के दौरान उड़ीसा छत्तीसगढ़ ओडिशा आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी राजी ने काम किया था।

 ⁠

Read More: CG Assembly Election 2023: कांग्रेस ने चुनाव घोषणापत्र समिति का किया ऐलान, इन ​नेताओं को मिली जिम्मेदारी 

लंबे समय से राजी की मौजूदगी बस्तर के जंगलों में बताई जा रही थी राजी नक्सल संगठन में केंद्रीय कमेटी और पोलितब्यूरो का सदस्य होने के साथ अर्बन वार फेयर में विशेष तौर पर प्रशिक्षित माना जाता था माओवादी संगठन को कई स्तर पर खड़े करने के साथ पिछले 5 सालों से अबूझमाड़ के बीजापुर महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से लगे इलाके में सक्रिय था।

Read More: महादेव सट्टा एप पर बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ के प्रख्यात सट्टा किंग समेत 12 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

स्टेट कमेटियों के जरिए माओवादियों की अंतर राज्य सप्लाई चैन में भी राजी मुख्य नेटवर्क का काम किया करता था राजी की मौत से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगने का अनुमान है बीते 4 सालों में माओवादियों के 5 बड़े नक्सलियों की मौत हो चुकी है जिन पर 50 लख रुपए से अधिक का इनाम है जाहिर है माओवादियों के शीर्ष नेतृत्व की एक के बाद हो रही मौत से संगठन को बड़ा झटका लगा है। IBC24 को मिले वीडियो में राजी की लाश के पास माओवादियों के महिला संगठन शोक मनाते नजर आ रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।