10th-12th pre board exam order issued by Raipur District Officer : रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए समय-सारणी की घोषणा पहले ही कर दी गई है। इसके अनुसार परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के पास अब सिर्फ 29 दिन बाकी हैं। एक मार्च से हायर सेकंडरी तो 2 मार्च से हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी। अब छात्रों के पास तैयारी करने जो भी समय बचा है, वह काफी महत्वपूर्ण है।
10th-12th pre board exam order issued by Raipur District Officer : वहीं मुख्य परीक्षा के पहले रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने 10वीं-12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिए है। अधिकारी का कहना है कि 17 से 25 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन कराना अनिवार्य होगा। शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई गलती स्वीकार नहीं होगी। छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा से काफी मदद मिलती है। छात्रों में परीक्षा को लेकर जो भी डाउट होंगे, उन्हें वे प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर दूर कर सकते हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा स्कूल प्रबंधन अपनी सुविधा के अनुसार आयोजित कर छात्रों की मदद कर सकेंगे।
अधिकारी ने कहा कि स्कूलों के प्राचार्य अब छात्रों को सिर्फ बोर्ड परीक्षा पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं। छात्राओं को परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहने और कठिन सवालों को बार-बार दोहराने कहा जा रहा है।
Kanker Crime News : पत्नी पर चाकू से हमला करने…
12 hours ago