खोली गई मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी, निकले 12 लाख रुपए नगदी, कुछ नोट पुराने 500 रुपए के

खोली गई मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी, निकले 12 लाख रुपए नगदी! 12 Lakh Donation in Dantewada Danteshwari temple

  •  
  • Publish Date - June 26, 2022 / 06:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

दंतेवाड़ा: Dantewada Danteshwari temple दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटी शुक्रवार को खोली गयी। दानपेटी से 12 लाख रुपये से ज्यादा नगदी प्राप्त हुई तो वहीं चलन से बाहर हुए पांच सौ रुपये के कुछ नोट भी दानपेटी से मिले। इधर सोने चांदी के आभूषण भी श्रद्धालुओं ने दानपेटी में डाले थे।

Read More; प्रदेश के सात मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में गौठान के काम अधूरे, अगस्त तक सभी को पूरा करने का निर्देश

Dantewada Danteshwari temple नगदी और आभूषणों के अलावा कुछ पत्र भी लोगों ने मांईजी के नाम लिख दानपेटी में डाले थे। नौकरी की समस्या से निजात दिलाने, आर्थिक संकट से निजात दिलाने जैसे पत्र दानपेटी से मिले हैं। नगदी और आभूषणों को मंदिर कमेटी के खाते में जमा कर दिया गया है।

Read More: कोर्ट परिसर में भाजपा कार्यकर्तां पर जानलेवा हमला, लात-घूसों और बेल्ट से पीटकर फरार हुआ बदमाश

वहीं, नेपाल की मुद्रा भी इस बार दानपेटी से मिली है। इससे पहले जनवरी माह में दानपेटी खोली गयी थी। उस वक्त 14 लाख रुपये से ज्यादा नगदी श्रद्धालुओं ने मांईजी को अर्पित किये थे। साथ ही सोने चांदी के आभूषण भी मिले थे।

Read More: खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान, ना ये मांग नई है…ना ये समस्या, फिर भी नहीं खोजा जा रहा समाधान