Korba-Itwari Express and Bilaspur-Korba Passenger Special cancelled.
14 local trains including 2 express canceled from 13 to 18 July डोंगरगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले गोंदिया आमगांव स्टेशन के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किए जाने से रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली लोकल समेत इंटरसिटी, शिवनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।
रेलवे द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य 18 जुलाई तक किया जाएगा, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासकर दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इंटरसिटी एक्सप्रेस, शिवनाथ एक्सप्रे, गोंदिया झारसुगुड़ा पैसेंजर, रायपुर दुर्ग मेमू सहित अन्य लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।