छत्तीसगढ़ के सुकमा में आठ इनामी समेत 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आठ इनामी समेत 14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 11:56 PM IST

सुकमा, 13 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आठ इनामी नक्सलियों समेत कुल 14 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पांच महिला नक्सलियों समेत 14 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से कुहरम भीमा (37), तेलाम हिड़मा (35), माड़वी पोज्जे (30), पोड़ियाम आयते (20), माड़वी मंगड़ी (30), सोड़ी सोना (33), मड़कम हुंगी (25) और रवा लख्खे (35) के सिर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ और सुकमा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘नियद नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर तथा नक्सलियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति-2025’ के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और कपड़े प्रदान किए गए। उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

भाषा सं संजीव संतोष

संतोष