Korba-Itwari Express and Bilaspur-Korba Passenger Special cancelled.
बिलासपुर। 14 trains canceled from 13 to 18 July अगर आप रोजाना लोकल ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, थर्ड लाइन कनेक्टिविटी के चलते 14 ट्रेनें रद्द हो गई है। नॉन इंटरलोकिंग के कारण 13 से 18 जुलाई तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।
14 trains canceled from 13 to 18 July जानकारी के अनुसार, तीसरी रेलवे लाइन को गुदमा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम होगा। राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच काम होगा। जिसके चलते 13 से 18 जुलाई तक 14 ट्रेनें रद्द रहेगी।