छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 17 नेताओं ने किया सामूहिक इस्तीफे का ऐलान

कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, 17 नेताओं ने किया सामूहिक इस्तीफे का ऐलान! 17 Congress Leader of Chhattisgarh annunces his Resignation

  •  
  • Publish Date - February 22, 2022 / 12:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायगढ़: 17 Ministers annunces Resignation नगर निगम में महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा सिंह के द्वारा पार्षद संजना शर्मा के साथ झूमाझटकी और बद्सलूकी के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज 17 पार्षदों ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफे का ऐलान किया है। पार्षदों का दल बुधवार को PCC अध्यक्ष से मिलकर इस्तीफा सौंपेगा। आज शाम पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सामूहिक इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

Read More: 2023 का शंखनाद…सिंधिया के गढ़ में ‘नाथ’! लेकिन चंबल अंचल किसके साथ?

annunces his Resignation पार्षदों का कहना था कि बद्सलूकी की घटना के एक माह से भी अधिक का समय बीत चुका है। मामले में जिला सहित प्रभारी मंत्री, महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत की गई थी। जिसमें प्रदेश से जांच समिति गठित की गई थी। जांच रिपोर्ट प्रदेश संगठन को सौंपी जा चुकी है..लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Read More: कर्ज की विरासत…आंकड़ों की सियासत! बढ़ता कर्ज के भार को लेकर पक्ष और विपक्ष में वार-पलटवार