बीजेपी को बड़ा झटका, जनपद सदस्य समेत 178 ने थामा कांग्रेस का दामन
छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कांकेर के पखांजूर में बीजेपी जनपद सदस्य समेत 178 ने कांग्रेस का दामन थामा है।
कांकेर, पखांजूर। छत्तीसगढ़ बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। कांकेर के पखांजूर में बीजेपी जनपद सदस्य समेत 178 ने कांग्रेस का दामन थामा है।
यह भी पढ़ें: प्रचार थमा…खेला अभी बाकी है! प्रचार के युद्ध में किसको बढ़त मिली और आखिरी वक्त में कौन बदलेगा पासा?
जानकारी के अनुसार लखनपुर कार्यक्रम के दौरान विधायक के सामने कांग्रेस में प्रवेश लिया। बीजेपी का साथ छोड़ने वाले सदस्यों ने कहा कि विधायक अनूप नाग के कामकाज से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: आदिवासी महोत्सव…क्यों रुठी बीजेपी..आरोप-प्रत्यारोप करने और सवाल उठाने से किसे क्या हासिल होगा?

Facebook



