Pendra News: बोल बम के नारों से गूंजी अमरकंटक की घाटी, हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु और कांवड़िए

Pendra News: बोल बम के नारों से गूंजी अमरकंटक की घाटी, हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालु और कांवड़िए 1st sawan somwar in amarkantak

  •  
  • Publish Date - July 10, 2023 / 10:41 AM IST,
    Updated On - July 10, 2023 / 10:45 AM IST

पेंड्रा: 1st sawan somwar in amarkantak धर्म तीर्थ पर्यटन और आस्था की नगरी अमरकंटक में आज सावन सोमवार के पहले दिन श्रद्धालुओं और कावड़ियों की आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। यहां मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ ही साथ देश के दूसरे राज्यों से भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु और कांवड़िए पहुंचे हैं, जहां अमरकंटक की घाटी और वादिया बोल बम के नारों से गूंज रही है तो वहीं नर्मदा उद्गम मंदिर और कुंड में सुबह से ही लोगों के स्नान और पूजा का दौर जारी है।

Read More: Mandla News: एक और लव जिहाद, शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म, करवाया धर्म परिवर्तन

1st sawan somwar in amarkantak बारिश और कोहरे के कारण यहां का नजारा और भी सुंदर हो गया है तथा भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है । अमरकंटक उद्गम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का दौर लगातार जारी है। इस बार पड़ने वाले 8 सावन सोमवार में से यह पहला सावन सोमवार है और पहले सावन सोमवार के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यहां के प्रति आस्था को बतला रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक