Police-Naxal Encounter : 2 नक्सलियों की मौत, दो जवान गंभीर रूप से घायल, जवानों और नक्सलियों के बीच 4 घंटे से चल रही मुठभेड़
Police-Naxal Encounter : कांकेर जिले के पखांजूर के छिंदवेट्टी इलाके के झारावंडी थाना क्षेत्र में पिछले चार घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच
Drugs Seized In Assam
पखांजूर : Police-Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले नक्सल मुठभेड़ की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक जवान को इलाज के लिए जिला मुख्यालय एयरलिफ्ट किया गया है। साथ ही एक घायल जवान मोर्चा संभाल रहा है। इस मुठभेड़ जवानों के मारे जाने की खबर सामने आई है।
मारे गए दो नक्सली
Police-Naxal Encounter : मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले के पखांजूर के छिंदवेट्टी इलाके के झारावंडी थाना क्षेत्र में पिछले चार घंटे से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। वहीं इस मुठभेड़ में एक SI समेत दो जवान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल SI को इलाज के लिए जिला मुख्यालय एयरलिफ्ट किया गया है। वहीं दुसरा घायल जवान अब भी मुठभेड़ में मोर्चा संभाल रहा है। मुठभेड़ के स्थान में बैकअप के लिए टीम रवाना हो गई है। इस पूरी घटना की पुष्टि गढ़चिरौली SP ने की है।

Facebook



