बच्चों सहित 2 महिलाएं खारुन नदी में कूदी, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम
2 women including children jumped in Kharun river बच्चों सहित 2 महिलाएं खारुन नदी में कूदी, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम Because of this, the suicide step was taken
रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में बच्चों के साथ 2 महिलाएं खारुन नदी में कूद गई हैं।
आपसी विवाद के बाद दोनों महिलाओं ने खारुन नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान घाट पर कई लोग मौजूद थे। जैसे ही महिलाओं ने नदी में छलांग लगाई गोताखोरों ने भी नदी में छळांग लगा दी।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 35,743 लोगों ने दी कोरोना को मात, 478 की मौत, 38,667 नए केस
गोताखोरों ने महिलाओं समेत चारों को डूबने से बचा लिया है। महिलाओं और बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Facebook



