Dhamtari Road Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, मौके पर हुई दो युवकों की मौत

Dhamtari Road Accident News: पुरानी धमतरी-रायपुर मार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो युवकी की मौत हो गई।

  • Reported By: Devendra Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 02:59 PM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • पुरानी धमतरी-रायपुर मार्ग में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो युवकी की मौत हो गई।
  • पुलिस ने युवकों को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Dhamtari Road Accident News: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी की सड़कें अब खून से रंगने लगी हैं, जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को पुरानी रायपुर-धमतरी मार्ग पर गुजरा पेट्रोल पंप के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लगातार हो रहे हादसों ने कई परिवारों के चिराग बुझा दिए हैं। आज एक और दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया।

यह भी पढ़ें: Sam Pitroda on Pakistan: ‘मैं पाकिस्तान-बांग्लादेश गया, मुझे घर जैसा महसूस हुआ”.. कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने फिर दिया विवादित बयान, खुद सुनें

कैसे हुआ हादसा

Dhamtari Road Accident News: भखारा थाना क्षेत्र के गुजरा पेट्रोल पम्प के पास रात्रि में दो दोस्तों की मौत हो गई। बलराज पटेल और पोखन यादव, जो खाना खाने के बाद बाइक पर टहलने निकले थे, अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों मौके पर ही दम तोड़ गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई पुलिस ने दोनों दोस्त के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Surajpur News: सूरजपुर से सरपंच से मारपीट और गाली गलौज का मामला आया सामने, नेपाल के पीएम जैसे इस्तीफा करने को कहा…

पुलिस ने शुरू की जांच

Dhamtari Road Accident News: ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन की शिनाख्त के लिए पुलिस ने टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर कार्यवाही करने में जुट गई है, लेकिन धमतरी की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं तेज रफ्तार, लापरवाही और अनियंत्रित वाहनों ने परिवारों की खुशियों को छीन लिया है। अब सवाल यह उठता है कि कब तक इन सड़कों पर मौत का साया रहेगा सड़कों पर सावधानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हर नागरिक की है? हादसों से बचना अब सिर्फ नियमों का पालन नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा का सवाल बन गया है।