CG News/Image Credit: IBC24 File
CG News: बिलासपुर। देश में इन दिनों लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। ठग नए-नए तरीके निकालकर न सिर्फ आनलाइन बल्कि आमने-सामने अपनी बातों में फंसाकर भी लोगों को ठग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ से आज ठगी के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें एक बिलासपुर, दूसरा जगदलपुर और तीसरा मामला सूरजपुर से सामने आया है।
ठगी का आरोपी कामता मेहता गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ठगी के आरोपी कामता मेहता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने कंपनी खोलने और उसमें नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। 22 लोगों से 9 लाख रुपयो की ठगी की थी। तोरवा थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है।
जगदलपुर में 6 लोगों पर FIR दर्ज
इधर, जगदलपुर में हल्दी और मक्का बिक्री के नाम पर 12 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। जगदलपुर के संजय बाजार के व्यापारी जुगतमल एवं मुकेश चांडक ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है। बता दें कि, कोलकाता की कंपनी के डायरेक्टर सहित 6 लोगों पर इस मामले में FIR दर्ज किया गया है। जगदलपुर की कोतवाली थाने में ठगी की शिकायत दर्ज की गई है।
सूरजपुर में ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर में भी पैसा डबल करने के नाम पर 15 लाख की ठगी हुई है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, आरोपी 3 महीने में पैसा डबल करने का लालच देते थे और लोगों से ठगी कर रहा था। जयनगर पुलिस ने इस मामले की कार्रवाई की है।