Prize Naxalite of Maharashtra arrested
सुकमा। 3 Maoists surrendered छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है. भेज्जी थाना क्षेत्र में सक्रिय तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुना नर्कोम अभियान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
3 Maoists surrendered बताया जा रहा है कि तीनों आत्मसमर्पण नक्सली इलाक़े की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। एसपी किरण चव्हाण ने पुष्टि की।