PM Modi In Raipur
रायपुर : PM Modi In Raipur : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लोग दूर दूर से बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि मोदी की सभा में शामिल होने के लिए आ रही एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई।
PM Modi In Raipur : जानकारी के अनुसार, मोदी की सभा में शामिल होने आ रही एक बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे बस चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
PM Modi In Raipur : वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है और मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही सीएम बघेल ने घायलों को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना करते हुए प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा में शामिल होने आ रही बस की दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।
प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। हम सब उनके परिवारों के साथ इस कठिन समय में खड़े हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 7, 2023
PM Modi In Raipur : सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी इस हादसे में पर शोक व्यक्त किया। डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा मुझे अभी यह दुःखद सूचना प्राप्त हुई कि हमारे कार्यकर्ताओं की बस रायपुर सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही थी, बेलतरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार हृदयविदारक है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मुझे अभी यह दुःखद सूचना प्राप्त हुई कि हमारे कार्यकर्ताओं की बस रायपुर सभा में शामिल होने अंबिकापुर से आ रही थी, बेलतरा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
इस दुर्घटना में 3 लोगों की मृत्यु का दुखद समाचार हृदयविदारक है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं…— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 7, 2023
PM Modi In Raipur : घटना बिलासपुर की है। जहां एक बस पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए अंबिकापुर से राजधानी रायपुर आ रही थी। इसी दौरान बेलतरा के पास हाइवे में बस एक हाइवा से टकरा गई। बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं अब बस चालक की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में 40 लोग सवार थे।