14 year old boy who went to bathe after celebrating Rangpanchami died due to drowning in Wainganga river
Drowning in pond: जांजगीर- चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर तालाब में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मौत की खबर परिजनों को मिलते ही जांजगीर के मालखरौदा थाना में सूचित किया गया। बता दें कि यह घटना जांजगीर के सकरी गांव का है।
Read more: 21 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, CITU यूनियन प्रेसिडेंट की हत्या का मामला
Drowning in pond: जहां एक 37 साल के युवक की पास के तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सकरी गांव के मालखरौदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस युवक के शव की जांच में जुटी है।